निर्देशक कुमार नीरज की ड्रीम प्रोजेक्ट है हिंदी फिल्म गैंगस ऑफ़ बिहार ।

हिंदी फिल्म गैंग्स ऑफ़ बिहार कोरोना के वजह से आगे बढ़ा दी गई है बता दें कि पहले गैंग्स आफ बिहार की शूटिंग20 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के कई खुबशुरत लोकेशनों पर होने वाला था, पर अब शूटिंग कोरोना खत्म होने के बाद किया जाएगा,, गैंगस आफ बिहार ए ए ए इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है,निर्माता सफीक सैफी है जबकि खुबशुरत संगीत अफरोज खान का है,सिनेमा के म्यूजिक पार्ट बहुत स्ट्रॉन्ग बनी है फ़िल्म की स्टोरी और यंग जनरेसन को देखते हुए बनाई गई है।सिनेमेटोग्राफी नज़ीब खान है फ़िल्म के स्टार कास्ट है मुकेश तिवारी, गुरलीन चोपड़ा ,राजवीर सिंह, नाज़नीन पटनी, जय शुक्ला अंजलि अग्रवाल,श्रीकांत परतूस,इत्यादि जैसे कलाकार दिखाई देंगे । फ़िल्म के लेखक व निर्देशक कुमार नीरज का कहना है कि ” गैंग्स ऑफ़ बिहार “नाम से ही पता चलता है यह बिहार के बाहुवलीयों के ऊपर होगा, बाहुवलीयों की सच्चाई को दिखाने की लेखक-निर्देशक कुमार नीरज ने हिम्मत की है।कुमार नीरज ने बताया के वो उन बहुवलि लोग के रियल नाम के साथ उनका कैरेक्टर भी दिखा रहे है, “गैंग्स ऑफ बिहार ” एक अलग ही फ़िल्म है,निर्देशक कुमार नीरज ने बताया की इसमें कुछ बिहार के बाहुबली भी दिखाई देंगे।

अपने आप में ये बहुत बड़ी बात है,आपको बता दे कि लेखक-निर्देशक कुमार नीरज इससे पहले यूटीवी प्रोडक्सन, बोहरा ब्रोस,ज़ी टीवी,में भी काम कर चुके हैं,” गैंग्स ऑफ बिहार “उनकी पहली हिंदी फिल्म है , स्टोरी लिखने से पहले उन सभी बाहुबलियों से जाकर मिले । अब देखना यह है गैंग्स ऑफ बिहार की शूटिंग शुरू कब होती है और कौन कौन बाहुबली दिखाई देंगे। ये तो सिनेमाघरों में मालूम चलेगा।वही लेखक-निर्देशक कुमार नीरज का ये ड्रीम प्रोजेक्ट कब पूरी होती है, और यह पर्दे पर धमाल मचाने कब आती है ,ये तो वक़्त ही बतायेगा। समय से बलवान कोई नही ।

—–Akhlesh Singh

By admin